किसान संघ का आज ‘रेल-रोको’ आंदोलन, गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग

उत्तर प्रदेश देश मुख्य समाचार
Spread the love

लखनऊ। लखीमपुर खीरी कांड को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को 6 घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया है।

मामले में गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा टेनी आरोपी है। किसान संघों के अंब्रेला बॉडी द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया, “अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग के लिए दबाव डालने के लिए, ताकि लखीमपुर खीरी हिंसा में न्याय सुरक्षित किया जा सके, SKM ने 18 अक्टूबर को एक राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है।” SKM ने 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच 6 घंटे के लिए रेल यातायात को रोकने के लिए अपने घटकों को एक आह्वान किया है। SKM ने किसी भी रेलवे संपत्ति को किसी भी प्रकार की क्षति से बचने और क्षति के बिना शांतिपूर्वक आंदोलन का आह्वान किया है।

बयान में कहा गया है, “SKM अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। यह बहुत स्पष्ट है कि अजय मिश्रा केंद्र सरकार में गृह मामलों के राज्य मंत्री हैं। उनके इस्तीफे के बिना इस मामले में न्याय सुरक्षित नहीं किया जा सकता है।” मामले में आशीष मिश्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आरोपी आशीष मिश्रा को 14 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।