शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर किया केस, ये बड़ी वजह आई सामने

मुंबई देश
Spread the love

मुंबई।  बड़ी खबर मुंबई से आयी है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर शैलेश लोढ़ा ने केस कर दिया है। जी हां! शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच काफी समय से खटपट चल रही है। जिसके बाद अब शैलेश भी असित पर वार करने से नहीं चूकते हैं। अब शैलेश ने बड़ा कदम उठाते हुए असित के प्रोडक्शन हाउस पर केस दर्ज करा दिया है।

शैलेश लोढ़ा ने बीते साल अप्रैल में शो छोड़ दिया था। अब बताया जा रहा है कि करीब एक साल से ज्यादा का उनका बकाया पेंडिंग चल रहा है। ऐसे में अब 6 महीने के इंतजार के बाद शैलेश ने असित मोदी की प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है।

शैलेश ने इस पर कहा, “मामला विचाराधीन है और कोर्ट में है, इसलिए मैं अभी इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा।” अब इस मामले में मई में सुनवाई होगी। हालांकि शैलेश की इस बात पर असित मोदी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

वही शो के प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी ने कहा, “हमने उन्हें मेल और कॉल के जरिए रिक्वेस्ट की थी कि वे सभी पेपरवर्क्स करके अपनी बाकी की सैलरी ले जाएं। हमने कभी भी उन्हें सैलरी देने से मना नहीं किया। हर कंपनी में जॉब छोड़ने के बाद पेपरवर्क होता है। इसमें कौन सा इश्यू है?

इधर-उधर शिकायत करने की बजाय अगर आसान प्रक्रिया को फॉलो कर देते तो क्या ये बेहतर नहीं होता? हम किसी भी मामले को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हमने उनकी सैलरी देने से इनकार नहीं किया। हमने उनसे पेपर साइन करने के बाद सैलरी ले जाने के बारे में उन्हें इंफ़ॉर्म कर दिया है।”