पटनाः एआईएमआईएम के चार विधायक राजद में लड्डू खाकर हुये शामिल

देश बिहार
Spread the love

पटना। बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है।एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के 5 विधायकों में से 4 राजद में शामिल हो गये हैं।

एआईएमआईएम के टिकट पर बिहार के अमौर से अख्तरुल इमान, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन अहमद, कोचाधामन से मो. इजहार असफी, जोकीहाट से शाहनवाज आलम और बहादुरगंज से मो. अंजार नईमी ने जीत हासिल की थी।

अख्तरुल इमान को छोड़ ओवैसी के चारों विधायक अब आरजेडी में शामिल हो गये हैं। अख्तरुल इमान अब भी एआईएमआईएम के ही साथ हैं।

ओवैसी के चारों विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। ओवैसी के चारों विधायकों के आरजेडी में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया वही चारों विधायकों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया।

मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमारा दल मजबूत हुआ है और इनकी घर वापसी हुई है।