धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के मेगा शॉप नामक प्रतिष्ठान के सामने एक युवक कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप और अन्य कीमती सामान की चोरी कर रहा था।
इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया। जहां उसकी जमकर धुनाई कर दी गयी। पिटाई से वह अधमरा हो गया। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को थाने ले गयी। बता दें कि धनबाद में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी हाल में भी इस तरह की घटना घटी थी।