रांची। स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग ने ई-सेवापुस्त में आंकड़ों और सूचनाओं की प्रविष्टि एवं सत्यापन के लिए 8 सितंबर तक का वक्त दिया है। इस अवधि में यह काम नहीं हो पाने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 3 सितंबर को पत्र लिखा है।
सचिव ने लिखा है कि 01 सितंबर को इस संबंध में आयोजित कार्यशाला में निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके आलोक में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (HRMS) के अंतर्गत सभी स्थापना पदाधिकारियों द्वारा उनके अधीन कार्यरत सभी कर्मियों के ई-सेवापुस्त में आंकड़ों/सूचना की प्रविष्टि और सत्यापन एवं नोडल पदाधिकारियों द्वारा स्वीकृत बल से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि का कार्य Module-1, Module-2 एवं Module- 3 में शत-प्रतिशत करने के लिए 08 सितंबर, 2021 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
सभी पदाधिकारी 09 सितंबर को इस आश्य के प्रमाण पत्र के साथ विभाग में उपस्थित होंगे। यदि अपरिहार्य कारणवश किन्ही पदाधिकारी/कर्मी का HRMS के अंतर्गत वांछित सूचनाओं का अद्यतन प्रविष्टि एवं सत्यापन Module-1, Module-2 एवं Module-3 में नहीं किया जा सका तो विशिष्ट रूप से कारण को वैधानिक तथ्यों के साथ लिखित रूप में अवगत करायेंगे, ताकि त्रुटि का निराकरण कराया जा सके।
सचिव ने लिखा है कि निर्धारित अवधि तक अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी/कर्मी/कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की बाध्यता होगी। सचिव ने सभी स्थापना पदाधिकारियों को उपर्युक्त सूचनाओं की प्रविष्टि एवं सत्यापन करते हुए हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र निर्धारित तिथि को उपलब्ध कराना सुनश्चित करने का निर्देश दिया है।