केंद्र की नीति के खिलाफ रेल कर्मचारी 8 सितंबर को मनाएंगे चेतावनी दिवस

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्‍य 8 सितंबर 2021 को चेतावनी दिवस मनाएंगे। इसके आयोजन देशभर में किया गया है। इसके माध्‍यम से केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा।

यूनियन के मुता‍बिक भारतीय रेलवे 400 रेलवे स्टेशन, 90 पैसेंजर गाड़ियां, 1400 किमी रेलवे ट्रैक, 265 गुड्स शेड, 741 किमी कोंकण रेलवे, 4 हिल रेलवे, 673 किमी डेडीकेटेट फ्रंट कॉरिडोर, 15 रेलवे स्टेडियम और रेल कॉलोनी को भारत सरकार द्वारा मैद्रीकरण किया जा रहा है। इसके खिलाफ चेतावनी दिवस निर्णय लिया गया है। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सभी मान्यता प्राप्त यूनियन की सभी शाखा में होगा।

इसके तहत धनबाद की तीन शाखाओं धनबाद लाइन ब्रांच, धनबाद शाखा एक और धनबाद शाखा दो मिलकर एक संयुक्त कार्यक्रम का निर्णय लिया है। बुधवार को दोपहर 12 बजे धनबाद हिल कॉलोनी स्थित ईसीआरकेयू धनबाद शाखा दो से मोटरसाइकिल जुलूस निकाली जाएगी। इसमें शामिल कर्मी धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसमें मुख्य वक्ता ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्‍यक्ष डीके पांडेय होंगे।

प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को धनबाद शाखा दो में बैठक हुई। इसमें  एके दा, नेताजी सुभाष, बसंत कुमार दुबे, एनके खवास, टीके साहू, चमारी राम, सोमेन दत्ता, सीएस प्रसाद, पिंटू नंदन, तपन विश्वास, परमेश्वर कुमार, विमल मंडल, आरएन विश्वकर्मा, आरके प्रसाद, राजू चौबे, आरएन भंडारी, ए पूरन, कंचन दास, मोहम्मद चांद कैफी, अशोक कुमार और शिव कुमार ने मौजूद थे।