साइंस ओलंपियाड में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्‍ट प्रदर्शन

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। साइंस ओलंपियाड सत्र 2020-21 में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, रांची के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्‍ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी सफल प्रतिभागियों को पदक, प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट चेक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्‍होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को प्रतिभा निखारने का बहुत बड़ा मंच बताया। सभी छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेकर विद्यालय का नाम प्रांतीय एवं राष्‍ट्रीय स्तर पर रोशन करने का परामर्श दिया।

सफल प्रतिभागियों का नाम

निखिल कुमार – 6एफ जोनल स्वर्ण पदक (विज्ञान), 500 रुपये का गिफ्ट चेक/प्रशस्ति पत्र

निखिल कुमार – 6एफ उत्कृष्‍टता पदक (गणित), 1000 रुपये का गिफ्ट चेक/प्रशस्ति पत्र

ओजस्व कुमार – 7एफ जोनल कांस्य पदक (विज्ञान), 500 रुपये का गिफ्ट चेक/प्रशस्ति पत्र

नित्या चैधरी – 6ए उत्कृष्‍ट स्वर्ण पदक (गणित), प्रशस्ति पत्र

नित्या चैधरी – 6ए उत्कृष्‍टता पदक (अंग्रेजी), 500 रुपये का गिफ्ट चेक/प्रशस्ति पत्र

अनु कुमारी – 10सी उत्कृष्‍टता पदक (सामान्य ज्ञान), 500 रुपये का गिफ्ट चेक/प्रशस्ति पत्र

अंतरा घटक – 9सी कन्या बालिका छात्रवृत्ति, 5000 रुपये का गिफ्ट चेक

कृतिका – 12एच उत्कृष्‍टता पदक,  500 रुपये का गिफ्ट चेक/प्रशस्ति पत्र

भोला प्रतीक भगत-6सी उत्कृष्‍टता पदक पुष्कल कुमार – 10ए  उत्कृष्‍टता पदक एवं प्रशस्ति पत्र