Good News : रिटायर्ड कोयला कर्मी ‘जीवन प्रमाण’ से जमा करा सकेंगे लाईफ सर्टिफिकेट

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। कोल इंडिया एवं इसकी अनुषंगी कंपनियों से रिटायर होने वाले कर्मियों के लिए अच्‍छी खबर। अब वे पेशन भुगतान के लिए लाईफ सर्टिफिकेट ‘जीवन प्रमाण’ से ऑनलाइन जमा करा सकेंगे। इसके लिए उन्‍हें निकटतम नागरिक सेवा केंद्र या यह सुविधा उपलब्‍ध होने वाले बैंक से संपर्क करना होगा।

‘जीवन प्रमाण’ एक बायोमेट्रिक आधारित जीवन प्रमाण पत्र के लिए डिजिटल सेवा है, जो सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए सहायक होगी। केंद्र सरकार के ‘जीवन प्रमाण’ पोर्टल से कोल इंडिया और सहायक कंपनी के सेवानिवृत कर्मियों एवं उनकी पत्‍नियों को यह सुविधा उपलब्‍ध कराया जा रहा है। कोल इंडि‍या अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्‍यालय में सभी निदेशक की उपस्थिति में इस सेवा का उद्घाटन किया।

इस सुविधा के लिए सीपीआरएमएसई लाभार्थियों को अपना आधार नंबर और आधार से जुड़े  मोबाईल नंबर पर प्राप्‍त ओटीपी से प्रमाणीकरण की आवश्‍यकता है। जीवन प्रमाण पत्र को आधार सक्षम बायोमेट्रिक डिवाईस द्वारा फिंगरप्रिंट लेने के बाद उपलब्‍ध कराया जायेगा। सीपीआरएमएसई लाभार्थियों को यह सुविधा आसान तरीके से पूर्णत: कागज रहित प्रक्रिया के अंतर्गत मिलेगी।