जन्माष्टमी पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई, कही ये बात

देश मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण त्योहार का उत्सव सीमित कर दिया गया है। लेकिन जगह-जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद समेत कई नेताओं ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा है कि जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के बारे में जानने और उनके जीवन से सीखने का पर्व है।

वहीं पीएम मोदी ने भी सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!”

जन्माष्टमी के त्योहार को विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन में शानदार तरीके से मनाया जाता है। लोग इस दिन व्रत रखते हैं और अपने घरों और मंदिरों को सजाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी जन्माष्टमी के कारण सोमवार और मंगलवार को चल रहे अपने रात के कर्फ्यू में ढील दी है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी निवासियों से अपने घरों में जन्माष्टमी मनाने और शहर के मंदिरों में सभाओं से बचने का आग्रह किया।