बगैर इंजन पटरी पर सरकने लगीं छह बोगियां, जानें फिर क्या हुआ

झारखंड
Spread the love

धनबाद। धनबाद रेल मंडल के कोचिंग यार्ड में गुरुवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप कोचिंग यार्ड में छह कोच खड़ी थी जो अहले सुबह अचानक पुराना बाजार की ओर पटरी पर बिना इंजन के रेंगने लगी। जिसे देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

गनीमत रही कि कुछ दूर तक जाने के बाद छह बोगियों में से दो बोगियां बे-पटरी हो गई, जिससे सभी कोच रुक गए और एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं, घटना की सूचना पाकर रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां बोगियों को हटाने का कार्य शुरू किया गया। रेल सूत्रों कि माने तो घटना को लेकर 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है जो दुर्घटना के बाबत जांच कर रेलवे को रिपोर्ट सौंपेगी।

हालांकि, घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। ना ही किसी प्रकार की कोई बाधा हुई है। वहीं, घटना के संबंध में धनबाद रेल मंडल में सीनियर डीसीएम अखिलेश पाण्डेय ने भी दूरभाष पर बताया कि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं।