गणतंत्र दिवस पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी व विद्यार्थी सम्‍मानित

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। गणतंत्र दिवस पर बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में योजना-सह-वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने झंडा फहराया। परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस अवसर पर उन्‍होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, विद्यार्थि‍यों को सम्‍मानित किया। विभिन्‍न विभागों ने झांकी प्रस्तुत की।

इस विभाग की झांकी

स्वास्थ्य, जिला समाज कल्याण, जिला कृषि कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय, शिक्षा कार्यालय समेत हिंडाल्को और स्काउट एवं गाइड ने झांकी निकाली।

परेड में ये शामिल

परेड में जिला आरक्षी बल की 2 (पुरुष-1, महिला-1), गृह रक्षा वाहिनी का 1 (पुरुष), सहायक पुलिस बल की 2 (पुरुष-1, महिला-1), जवाहर नवोदय विद्यालय से एनसीसी की 2 (बालक व बालिका), नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय से एनसीसी की 1 (बालक), उर्सलाइन बालिका उच्च विद्यालय से गाईड की 1 टुकड़ी और कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा से 1 टुकड़ी शामिल हुईं। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, सेन्हा की छात्राओं द्वारा बैंड डिस्प्ले किया गया।

ये खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

कराटे में राष्ट्रीय स्तर में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली पल्लवी कुमारी, ताइक्‍वांडो में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली अंजलि उरांव, तलवारबाजी में सुशांति, अथलिक्स अल्स कुजूर, साइक्लिंग में रामविलास पासवान, कुश्ती में निरंजन लकड़ा को सम्मानित किया गया।

परेड-झांकी में से सम्‍मानित

परेड में प्रथम जिला महिला पुलिस बल, द्वितीय एन सी सी +2 कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा, तृतीय उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा और बेस्ट कंपनी कमांडर सुरेश ओझा को दिया गया।

झांकी में प्रथम शिक्षा विभाग, द्वितीय स्काउट एंड गाइड और तृतीय परिवहन विभाग को दिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्‍कृत

सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकलव्‍य बालिका मॉडल उच्च विद्यालय कुजरा, बैंड डिस्प्ले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सेन्हा, केजीबीवी कुडू, नंदलाल उच्च विद्यालय अरु सेन्हा को भी सम्मानित किया गया।

धीरज साहू सहित ये मौजूद

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, उपविकास आयुक्त समीरा एस, सीआरपीएफ कमांडेंट राहुल कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गणमान्य अतिथि, सहित महिला, पुरुष, बच्चे उपस्थित थे।