मारवाड़ी युवा मंच के सदस्‍यों ने जुमार नदी के समीप लगाये पौधे

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा विश्व पर्यावरण दिवस पर बोड़ेया स्थित जुमार नदी के समीप पौधारोपण किया गया। मंच के अध्यक्ष दीपक गोयनका, सचिव नीरज अग्रवाल ने इसकी शुरुआत की। उन्‍होंने हुए कहा कि जैसे-जैसे शहर विकसित हो रहे हैं, हरियाली कम और कंक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे हैं। हर साल प्रदूषण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। यदि हम अभी से नहीं चेते तो आने वाले कुछ सालों में साफ हवा में सांस लेने के लिए सिर्फ पहाड़ और जंगल ही बचे रह जाएंगे। प्रदूषण लगातार हमारी सांसें कम कर रहा है।

सह सचिव अमित शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हम सभी को कोई ऐसा प्रण लेना चाहिए कि आने वाली पीढ़ियों को साफ सुथरी हवा देने में मददगार हो सके। मंच की पहल पर दो दिनों से सदस्य द्वारा अपने घरों में पौधा लगाकर व्हाट्सएप के माध्यम से ग्रुप में फोटो खीच कर भेजा गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक रोहित सरावगी, चंद्र प्रकाश रुहिया, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अशोक लाठ, पूर्व अध्यक्ष विशाल पाडिया, पूर्व अध्यक्ष तुषार विजयवर्गीय, मंडल (क) के मंडलीय उपाध्यक्ष सचिन मोतिका, प्रांत संयोजिका स्वच्छता एवं पर्यावरण विनीता सिंघानिया, अरुण पोद्दार, विशाल सिंघानिया, विकास अग्रवाल, मनीष सेठी, चेतन पोद्दार, समीर कटारूका, समीर जोशी भी उपस्थित थे।