मोरहाबादी से हटाये गये जेपीएससी आंदोलनकारी राजभवन के समीप अनशन पर बैठे

झारखंड
Spread the love

रांची। 7वीं जेपीएससी रद्द करने की मांग को लेकर सफी इमाम, नयन पाण्डे, नसीम अख्तर ने राजभवन के समीप आमरण अनशन शुरू किया। जेपीएससी अभ्‍यर्थियों ने आरोप लगाया कि 18 दिसंबर को उनके शांतिपूर्ण आंदोलन सह आमरण अनशन को कुचलने का कार्य किया गया।

अनशनकारी अभ्यर्थी गुलाम हुसैन, सफी इमाम, नयन पाण्डे, विनोद नायक सदर अस्पताल से इलाज के बाद लगभग 10 बजे दिन में मोरहाबादी मैदान स्थित अनशन स्थल बापू वाटिका पहुंचे। पहुंचने के बाद प्रशासन द्वारा आंदोलन स्थल पर उन्‍हें बैठने नहीं दिया जाने लगा। धारा 144 लगा दिया गया।

तीन घंटा के बाद लगभग एक बजे दिन को उन्‍हें जबरन हटाया गया। रिम्स भेज दिया गया। उन्‍होंने कहा कि वे आगे आंदोलन को जारी रखेंगे। इसके बाद उन्‍होंने राजभवन के समीप आमरण अनशन पर बैठ गये।

सफी इमाम ने कहा अब 24 जिले में धरना और आंदोलन होगा। सरकार सभी वादा पूरा करने में विफल रही है। आंदोलन करने पर लाठी चलाया जा रहा है। मुकदमा कि‍या जा रहा है। रातों रात अपहरण किया जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या है। मौलिक अधिकार की हनन है।