कार्यपालक दंडाधिकारी को मिलेगा डीएसई और डीईओ का अतिरिक्‍त प्रभार

झारखंड
Spread the love

रांची। गढ़वा के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभाग किसी कार्यपालक दंडाधिकारी को दिया जाएगा। इस संबंध में स्‍कूली‍ शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्‍त सचिव संदीप कुमार ने जिले के उपायुक्‍त को 27 मई को पत्र लिखा है।

पत्र में संयुक्‍त सचिव ने लिखा है कि विभागीय आदेश (संख्या 357, दिनांक 02.02.2021) द्वारा पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण को गढ़वा के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। नारायण को उक्त दोनों जिलों का कार्य निष्पादित करने में समस्या हो रही है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में पदाधिकारियों की कमी है।

संयुक्‍त सचिव ने लिखा है कि उक्त के आलोक में कार्यकारी व्यवस्था के तहत गढ़वा जिले के किसी कार्यपालक दंडाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक, गढ़वा का अतिरिक्त प्रभार देते हुए निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का भी प्रभाग देने की कृपा की जाय। गढ़वा जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक के नियमित पदस्थापन के साथ ही यह कार्यकारी व्यवस्था समाप्त हो जायेगी।