18+ वैक्सीनेशन के लिए कल से बुक करें SLOT

झारखंड
Spread the love

  • 28 मई को शाम 4 बजे से पब्लिश होगा SLOT

रांची। रांची जिला में 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विभिन्न केंद्रों में टीकाकरण का कार्य जारी है। इन केंद्रों में रजिस्ट्रेशन के बाद SLOT बुक करा चुके लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है।

28 मई को शाम 4 बजे से SLOT होगा पब्लिश

18+ वैक्सीनेशन के लिए रांचीवासी कल यानी 28 मई, 2021 को SLOT बुक कर सकते हैं। आगामी दो दिनों यानी 29 और 30 मई, 2021 तक के लिए SLOT पब्लिश किया जायेगा। जिसमें जिले के अलग-अलग टीकाकरण केंद्रों के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है। बुकिंग के समय लाभार्थी अपनी सुविधानुसार केंद्र और टाइम स्लॉट का चयन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के बाद बुक कर सकते हैं SLOT

18+ टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही SLOT बुक होगा। गूगल प्ले स्टोर से CoWIN ऐप डाउनलोड कर या http://selfregistration.cowin.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर SLOT बुक किया जा सकता है। स्लॉट बुक करने के बाद केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंचकर वैक्सीन लिया जा सकता है।

जिस टीकाकरण केंद्र में स्लॉट बुक किया गया है, वैक्सीनेशन की सुविधा वहीं उपलब्ध होगी। दूसरे केंद्र में नहीं होगी।