ईसीआरकेयू ने मजदूर आंदोलन के शहीद और कोरोना काल में दिवंगत हुए सहयोगियों को दी श्रद्धांजलि

झारखंड
Spread the love

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा 2 द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 1 मई को हिल कॉलोनी स्थित शाखा कार्यालय में कार्यक्रम किया। इस अवसर पर यूनियन का झंडा फहराया गया। विभिन्न मजदूर आंदोलन के शहीद और कोरोना काल में दिवंगत हुए रेलकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी एनके खवास ने कहा कि इस आपदा में रेलकर्मियों ने अपनी जान की परवाह नहीं की। कर्तव्य का पालन और राष्ट्र की सेवा में अपने को न्योछावर कर दिया है। इस दौरान कई सहयोगी दिवगंत भी हो गये। उन्‍हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा कोरोना काल में दिवंगत हुए जनप्रतिनिधि, पत्रकार, समाजसेवी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, जनसेवक, आम नागरिक आदि को भी श्रद्धा सुमन अर्पित कि‍या गया। मई दिवस के महत्व पर चर्चा की गई।

उक्त आयोजन में फेसमास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया। शाखा के वरीय उपाध्यक्ष राजू चौबे ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर शाखा सचिव एके दा, आरके सिंह,एके दास, आरके प्रसाद, परमेश्वर कुमार, योगेश्वर महतो, कैलाश महतो, मनोज कुमार तिवारी, रंजीत कुमार, मृग भूषण सिंह,एम मंजेश्वर राव, सन्नी श्रीवास्तव, विजय प्रसाद, संदीप खमारु, विश्वजीत मुखर्जी, कौशल कुमार, एमके मुकेश, श्रवन कुमार सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।