रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के पांच कृषि स्नातक छात्र-छात्राओं का चयन एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर के पद पर हुआ है। आईबीपीएस द्वारा लिये गये अंतिम साक्षात्कार के आधार पर इन छात्रों का केनरा बैंक और यूनाइटेड कमर्शियल बैंक में चयन हुआ है। इन छात्रों को सात से आठ लाख का पैकेज मिला है।
चयनित विद्यार्थियों में सुधांशु रंजन, अमनदीप रंजन, अर्जुन कुमार अग्रवाल, सुमन मिंज एवं डेजी नीलिमा तिग्गा शामिल हैं। संकाय की एमएससी छात्रा मेनका कुमार को बड़ी सफलता मिली है। इनका चयन फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के प्रबंधक पर हुआ है।
कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने प्लेसमेंट में मिली इस बड़ी सफलता को छात्रों की मेहनत एवं लगन और शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन को श्रेय दिया है। कुलपति के साथ डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव, डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर डॉ डीके शाही, डॉ पीके सिंह और संकाय के प्राध्यापकों ने छात्रों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। छात्रों को बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। यह जानकारी कृषि संकाय के प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ एचसी लाल ने दी।