रांची। केंद्रीय महिला श्री महावीर मंडल पूजा समिति की बैठक मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आभा सिन्हा की अध्यक्षता में रांची के महावीर चौक दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के सामने सोमवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन करते हुए महारामनवमी मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ बैठक में मौजूद महिला सदस्यों ने अपने-अपने घरों से ही पूजा करने का संकल्प लिया।
अध्यक्ष श्रीमती आभा सिन्हा ने कहा कि पूजा मन से की जाती है। ढ़ोल-नगाड़ा बाजाकर जुलूस निकालकर मनाने से भगवान ज्यादा आशीर्वाद देंगे, ऐसा कुछ नहीं है। हम स्वस्थ रहेंगें तो हमारा परिवार भी स्वस्थ रहेगा। पड़ोसी और समाज स्वास्थ्य रहेगा। इसलिए महामारी को देखते हुए अपने परिवार के बीच ही महारामनवमी पूजन करना उचित है। देश, राज्य, जिला, प्रखंड, पंचायत, अड़ोस-पड़ोस सब ठीक ठाक रहें, भगवान से प्रार्थना करते हैं। सब ठीक-ठाक रहेगा, तो हमलोगा अगले आने वाला साल में महारामनवमी पूजा धूमघाम से मनायेंगे।
बठैक में कांति पांडेय, पूर्णिमा सिंह, विनिता पाठक, शिल्पी कुण्डू, बंसती देवी, लौंगलता निराला, सरस्वती मिर्धा, शुष्मा, मौसमी, अर्चना देवी, राखी कौर, शालू कौर, शिखा रानी, सुनिता देवी, संगीता कुमारी, पारूल देवी, कंचन सिंह, आरती देवी, मिनी कुमारी पांडेय इत्यादि शामिल थीं।