नई दिल्ली। एटीएम के हो रहे दुरुपयोग को लेकर कुछ साल पहले आरबीआई ने नियम बना दिया है।
इसके तहत अपने बैंक और अन्य बैंकों के एटीएम से पैसा निकालने की सीमा तय कर दी गई है।
इस सीमा से अधिक बार पैसा निकालने पर लोगों से शुल्क वसूला जाता है।
एटीएम से पैसा निकालने पर लगने वाले शुल्क को लेकर एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मेसेज में दावा किया जा रहा है कि एटीएम से 4 से अधिक बार पैसे निकालने पर 173 रुपये काटे जाएंगे।
मेसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि एक जून के बाद यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
PIB Fact Check के मुताबिक यह दावा फर्जी है। इसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।
अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं।
अन्य बैंकों से भी हर माह अधिकतम 5 बार मुफ्त ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं।

इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा।


