उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में चर्च में हिंदुओं के धर्मांतरण का मामला फिर सामने आया है.
धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने चर्च में छापेमारी कर पादरी विजय मसीह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पादरी के पास से अलग-अलग नाम पता के चार आधार कार्ड भी बरामद किया है.
पुलिस की पूछताछ में पादरी विजय मसीह ने धर्म परिवर्तन कराए जाने की बात स्वीकार की है.