गंगा दशहरा पर पुलिस व्यवस्था हुई फेल, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अवनीश कुमार

फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। गंगा दशहरा पर पुलिस व्यवस्था फेल हो गई। गंगा दशहरा पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए एसपी ने रूट डायवर्जन किया था। हालांकि रूट डायवर्जन का असर नहीं दिखा। सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक गंगा दशहरा पर यातायात को सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया था। हालांकि इसका असर नहीं दिखा। सड़कों पर लगा लंबा जाम लगा रहा। एसपी ने बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया था।

एसपी के आदेश की पुलिस कर्मी पलीता लगाने में लगे रहे। रूट डायवर्जन में लगाए गए पुलिस कर्मियो से ट्रैफिक व्यवस्था नहीं संभल रही थी। गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं के लिए भी घाटों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं।

घाटों पर भारी भीड़ को देखते हुए एसपी ने पुलिस फोर्स लगाने के निर्देश दिये थे। हालांकि घाटों पर पुलिस व्यवस्था नहीं दिखी। फर्रूखाबाद कोतवाली क्षेत्र के पंचाल घाट पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा।