पशुचिकित्सा वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय सम्मेलन बीएयू में 4 और 5 नवंबर को

झारखंड
Spread the love

रांची। भारतीय पशु चिकित्सा प्रसार फोरम का 9वां राष्ट्रीय सम्मेलन बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 4 और 5 नवंबर को होगा। सम्मेलन का केंद्रीय विषय किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशुधन प्रसार नवाचारों का विस्तार है।

इस आयोजन में देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों, पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों, आईसीएआर के शोध संस्थानों और राज्य सरकारों के 250 से अधिक वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी भाग लेंगे।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र शर्मा होंगे। इसकी अध्यक्षता बीएयू के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह करेंगे। नाबार्ड, रांची के मुख्य महाप्रबंधक वीके बिष्ट और कर्नाटक पशुचिकित्सा, पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय, बिदार के कुलपति डॉ केसी वीरान्ना विशिष्ट अतिथि होंगे।

सम्मेलन का आयोजन बीएयू के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन प्रसार शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना (नाहेप) एवं भारतीय पशु चिकित्सा प्रसार फोरम के सहयोग से किया जा रहा है।

सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न सत्रों में पशुधन प्रसार एवं परामर्श सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय में वैश्विक स्तर पर हो रहे डेवलपमेंट्स और मॉडल्स, सूचना संचार प्रौद्योगिकी आधारित प्रसार परामर्श सेवाओं, लाइव स्टॉक सेक्टर से जुड़ी उद्यमिता दक्षताओं, इनक्यूबेशन, स्टार्टअप एवं चुनौतियों, मौसम परिवर्तन, टिकाऊपन, पशु कल्याण, बीमारी एवं महामारी से उत्पन्न चुनौतियों तथा पशुधन आधारित समेकित कृषि पद्धति में शोध एवं प्रसार परामर्श सेवाओं आदि विषयों पर विशद चर्चा होगी।