रांची। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एस सरन की मां श्रीमती करूणा सरन ने सेम्बो स्थित देव अन्ना विवेकानंद परमेश्वर पब्लिक स्कूल के बच्चों के संग नया वर्ष मनाया। इस अवसर पर केक काट कर बच्चों को बैलुन, टॉफी, बिस्कुट बांटा। इस मौके के सीएमडी एस सरन और उनकी पत्नी श्रीमती मीता सरन] पुत्र दिव्यम एवं पुत्रवधु श्रीमती ज्योत्सना भी मौजूद थे।
इस मौके पर श्रीमती करूणा ने स्कूल के बच्चों के सहायतार्थ 25 हजार रुपये का चेक विद्यालय के संरक्षक सुधीर कुमार एवं प्राचार्या सुश्री एडलीन काजल कुजूर को सौंपा। विद्यालय के बच्चों को स्वेटर भी प्रदान किया। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर श्री सरन ने कहा कि इस स्कूल द्वारा सुदूरवर्ती गांवों के गरीब बच्चों को अत्यंत कम शुल्क पर और वंचित एवं अनाथ बच्चे को नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास सराहनीय कदम है। विद्यालय का प्रयास एवं अच्छी सोच ने हमें यहां खींच लाया। मुझे सपरिवार इस विद्यालय के प्रबंधक, शिक्षक एवं बच्चों से मिलने की इच्छा थी, जो आज पूरी हुई।
इस मौके पर श्रीमती मीता सरन ने कहा कि कम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने बच्चों से भी कहा कि आप सभी अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने विद्यालय एवं देश का नाम रौशन करें। यही मेरी कामना है।