धनबाद। धनबाद झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की देर रात झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग डिनोबली मोड़ के समीप एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लग गयी। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि हार्डवेयर दुकान से सटे फल की दुकान भी इसकी चपेट में आ गयी। इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक सभी कुछ जलकर राख हो चुका था।