रामगढ़ के अपराधियों ने रांची में दिया घटना को अंजाम, बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

झारखंड देश
Spread the love

रांची। रामगढ़ के कुछ अपराधियों ने राजधानी रांंची में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसका खुलासा राजधानी की पुलिस ने किया है। पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। उसके पांच सदस्य भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पांचों आरोपी रामगढ़ जिले के लारी गांव के बताए जा रहे हैं।

उनके पास से भारी मात्रा में चोरी के जेवरात, लैपटॉप और कैमरा सहित कई सामान बरामद हुए हैं। घटना के खुलासे के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के दिशा निर्देश में एक विशेष दल का गठन किया गया था। इस दल ने तकनीकी एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर इन घटनाओं में शामिल एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। इन घटनाओं का खुलासा करते हुए बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिलों से पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही घरों में चोरी हुए कई कीमती सामान, जेवरात, लैपटॉप आदि बरामद किए गए हैं। साथ ही घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी मिले हैं।

पकड़े गए चोरों ने बताया कि सदर ओरमांझी, खेलगांव बरियातु एवं मेसरा ओपी में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में रजरप्पा थानाक्षेत्र के छोटी लारी निवासी साहिल उर्फ तिलिया गोस्वामी, पवन गोस्वामी, छोटू गोस्वामी और बड़ी लारी निवासी चंद्र प्रसाद और सहदेव प्रसाद शामिल हैं। आरोपियों के पास से पांच मोबाईल, पांच लैपटॉप, सोना-चांदी के जेवरात, कैमरा और चोरी में इस्तेमाल किए जानेवाले औजार बरामद हुए हैं।

छापेमारी में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सदर थाना श्याम किशोर महतो, पुलिस केंद्र रांची के निरीक्षक बीज कुमार, मेसरा ओपी प्रभारी विपुल कुमार ओझा, सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, अभिजीत कुमार, खेलगांव थाना के उमेश कुमार यादव आदि शामिल थे।