मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की है। जब्त किए हुए ड्रग्स की बाजार में कीमत लगभग 247 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नए साल के जश्न के तहत ड्रग्स को लाया जा रहा था। हिरासत में लिए गए जिम्बॉब्वे के दो आरोपी से कड़ी पूछताछ हो रही है। कस्टम की एयरपोर्ट इंटेलिजेंस विंग ने इस ड्रग्स को जब्त किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, जब्त किए हुए करोड़ों रुपये के इस ड्रग्स को पहले हवाई रास्ते के जरिए मुंबई से भारत लाने की योजना थी। जिसके बाद मुंबई से टूरिस्ट पॉइंट्स और डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जाता। इस मामले में अधिकारियों ने जिम्बाब्वे के एक युवक और एक युवती को हिरासत में लिया गया है।