स्पेन। ठंड के मौसम में नल का पानी भी छूने में इंसान सौ बार सोचता है। ऐसे में जरा बर्फीले पानी में पूरी बॉडी जमने पर होने वाली तकलीफ की सिर्फ कल्पना करिये। खासकर जब इस बर्फीले पानी में किसी ने एक कुत्ते की जान बचाने के लिए डुबकी लगाई हो तो बात कुछ अलग ही हो जाती है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों स्पेन से एक मामला सामने आ रहा है। इस मामले का फुटेज भी खूब वायरल हो रहा है। फुटेज में दिखाया गया कि कैसे स्पेन के दो पुलिसकर्मी बर्फीली पानी में कूदकर एक कुत्ते की जान बचा रहे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार शेयर किया गया। बहादुर पुलिसकर्मियों ने अपने कपड़े उतारे और जमी हुई नदी में छलांग लगा दी।
इसके बाद अंदर फंसे गोल्डन रिट्रीवर को बाहर निकाला। ये क्लिप 7 दिसंबर को स्पेन में कैद किया गया। कुत्ता आराम से बर्फ पर स्केट कर रहा था।तभी एक जगह से बर्फ कमजोर होकर कुत्ते के वजन की वजह से टूट गया। बर्फ टूटने के बाद कुत्ता उसके अंदर ही फंस गया। सीरो नाम के इस कुत्ते की मौत बर्फ के पानी की वजह से हो जाती लेकिन उसकी जान बर्फ में कूदकर बहादुर गार्ड्स ने बचा ली।