बेतिया में एक ट्रक अंग्रेजी शराब के साथ चालक गिरफ्तार, दिल्ली से मोतिहारी जा रही थी खेप

देश बिहार
Spread the love

बेतिया। बेतिया अनुमंडल क्षेत्र में पटना व मझौलिया पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। इस दौरान एक ट्रक अंग्रेजी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

सोमवार की अहले सुबह बेतिया-मोतिहारी मुख्य पथ नेयाज मियां के चिमनी के पास एन एच-727 पर मद्य निषेध टीम पटना और मझौलिया पुलिस ने वाहन जांच की। इस दौरान दिल्ली से आ रहे ट्रक डब्ल्यूबी 73 जी 0567 पर करीब 400 कार्टून अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी थी। इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है।

जब्त शराब में क्लासिक फिसली रॉयल स्टाइल, मैगडोल नंबर वन आदि बरामद की गई। यह जानकारी देते हुउ इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी गई है। शराब की यह खेप दिल्ली से मोतिहारी जा रही थी।