कपड़ा दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दुकानदार गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना की कटही पुल सब्जी मंडी के समीप प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन कर कपड़े की दुकान खुली। सूचना मिलने पर दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम से कपड़ा दुकानदार और अन्य लोग उलझ गए।

दुकानदार ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर भीड़ को उकसाया। उग्र लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और अभद्र व्यवहार करने लगे। इसके बाद पुलिस टीम ने सख्ती बरतते हुए लोगों को शांत कराया। मामले में आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां बता दें कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कई दिशा- निर्देश जारी किये गये हैं। इसे पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस पर ही है।

बिहार में नीतीश सरकार ने कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में ढील दी है। इस ढील का कुछ लोग नजायज फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं।