पटना में बालू माफिया से रिश्वत लेते थानेदार गिरफ्तार, 02 अन्य जवानों से पूछताछ

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। बिहार की राजधानी पटना में विजिलेंस की टीम ने बालू माफिया से 60 हजार रुपये रिश्वत लेते एक थानेदार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी के बाद पुलिस प्रशासन पर बालू माफिया से जुड़ी भूमिका पर अब सवाल उठने लगे हैं। साथ ही थानेदार की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस महकमे का सिर शर्म से झुक गया है।

इसके साथ ही अब ये भी मालूम हो गया है कि बिहार में किस तरह बालू माफिया और पुलिस की मिलीभगत से बालू का अवैध कारोबार होता है। यहां बता दें कि विजिलेंस की टीम ने थानेदार के साथ दो अन्य सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम गिरफ्तार पुलिसकर्मियों से पूछताछ के आधार पर आगे कारवाई की तैयारी में जुटी है।