हजारीबाग। विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के विवेकानंद सभागार में सोमवार को दो आईएएस टापर्स चौथा रैंक लानेवाले धनबाद के यश जालुका और 55वां रैंक लानेवाले उत्कर्ष कुमार ने विद्यार्थियों को कामयाबी के टिप्स दिए।
यह जानकारी देते हुए विभावि के पीआरओ व राजनीति शास्त्र विभाग पीजी के प्राध्यापक डा. प्रमोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विनोबाभावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. मुकुल नारायण देव ने करते हुए कहा कि जितना बड़ा लक्ष्य है, उसके अनुसार उतनी मेहनत करनी होगी, तभी मंजिल पा सकते हैं। इन आईएएस के गुणों को आत्मसात करने की जरूरत है। अपनी क्षमता को पहचानें और सकारात्मक दिशा में उसका सदुपयोग करें, तभी लक्ष्य प्राप्त होगा। इस सेशन का मकसद भी यही है कि इन आईएएस टापर्स से सफलता के मूलमंत्र लें।
आईएएस टापर उत्कर्ष ने कहा कि अध्ययन में चिंतन और मनन को समाहित करें, तभी चेतना जागृत होगी। उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा से लेकर आईएएस टापर तक की तैयारियों की बारीकियों और सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने पढ़ाई के मामले में आत्मनिर्भर बनने की बात कही। साथ ही एनसीइआरटी बुक से अध्ययन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को नई तकनीक की जानकारी है, वह कामयाबी के लिए जरूरी है।
आईएएस टापर यश जालान ने कहा कि अब यूपीएससी की कामयाबी के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने खुद कभी कोचिंग नहीं ली और न कहीं बाहर गए। स्वयं पुख्ता रणनीति बनाकर यूपीएससी की तैयारी की और सफलता प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कहीं से भी तैयारी करें, कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने करंट अफेयर्स के लिए न्यूज पेपर पढ़ने का मशविरा दिया। बाद में दोनों आईएएस टापर्स ने विद्यार्थियों के जिज्ञासाओं को मिटाया। उनके पूछे प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें संतुष्टि देते हुए उनका मार्गदर्शन किया।
इससे पहले प्रोवीसी प्रो. डा. अजीत कुमार सिन्हा ने स्वागत भाषण देते हुए विष्य प्रवेश कराया। विद्यार्थियों से खचाखच भरे विवेकानंद सभागार में विभावि के रजिस्ट्रार डा. एमके सिंह, राजनीति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डा. सुकल्याण मोइत्रा, एमबीए की प्राध्यापक डा. पूजा पाठक, मीतारानी सिंह आदि ने मंच सचालन में अपनी महती भूमिका निभाई।