पर्यावरण संरक्षण के लिए ब्यूरो ने स्‍कूल परिसर में किया पौधरोपण

झारखंड
Spread the love

खूंटी। नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की झारखंड महिला इकाई एवं टीम ग्रीन के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बनगांव कर्रा विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम ब्‍यूरो की प्रदेश महिला अध्‍यक्ष प्रिया पोद्दार के नेतृत्व में समस्त टीम के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों पौधे लगाये गये।

इस अभियान में टीम ग्रीन के निपुण जैन एवं अन्य का सहयोग रहा। विद्यालय प्रबंधन एवं छात्रों का भी इसमें सहयोग रहा। मौके पर प्रदेश पदधारी रेखा अग्रवाल, मोनिका जालान, अनिता खिरवाल, सुनैना खैतान, नेहा अग्रवाल, निधि मोदी, भारती चितलांगिया, डॉली खेतावत, पूनम नासरिया, अमृता साबू समेत विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे।