
मुजफ्फरपुर। लगातार हो रही बारिश से मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से कहा गया है कि जिले की सभी नदियां फिलहाल खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। लगातार बारिश के मद्देनजर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन अलर्ट है। हालात पर नजर रखी जा रही है।
डीएम के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के तत्वावधान में एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत अंचल सकरा में प्रशिक्षण दिया।
टीम कमांडर निरीक्षक गुणेश्वर मंडल के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोरों एवं राहत बचाव दल के सदस्यों को बाढ़ राहत, सुरक्षित निष्कासन रेस्क्यू, जीवन रक्षक विधि, प्राथमिक उपचार, राफ्ट बनाना, डूबते व्यक्तियों को बचाना, नाव दुर्घटना की रोकथाम आदि विषयों पर प्रशिक्षित करते हुए जागरूक किया गया।
ताकि बाढ़ के समय उनकी सकारात्मक भूमिका उभर कर सामने आ सके। इधर मौसम विभाग ने लगातार बारिश होने की चेतावनी दी है।