Jharkhand: आदित्यपुर से नशे का सौदागर गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा

अपराध झारखंड
Spread the love

आदित्यपुर। झारखंड के सरायकेला जिला की आदित्यपुर थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को 10 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान अविनाश प्रधान के रूप में की गई है, जो आसंगी बस्ती स्थित हरि मंदिर के समीप का निवासी है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जयप्रकाश उद्यान में एक युवक नशीली ब्राउन शुगर बेचने का प्रयास कर रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से ब्राउन शुगर की 10 पुड़िया बरामद की गई। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह इन्हें बेचने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि युवक यह मादक पदार्थ कहां से लाया और किन-किन लोगों से उसका संपर्क था।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj