विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। बिरसा मुंडा कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबता बलिगढ़ पंचायत के अजनिया मोड के पास 26 जनवरी को मेरौनी बनाम बुक का के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव ने टॉस कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खेल को हमें दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए मेरौनी की टीम ने 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाबी पारी खेलते हुए बुका की टीम 6 ओवर में 51 रन बनाकर मैच जीत ली। विजेता बुक टीम को बड़ा कप एवं उपविजेता मेरौनी को छोटा कप देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर समाजसेवी पंकज कुमार सिंह, टूर्नामेंट के अध्यक्ष अनूप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, छोटन कुमार सिंह, श्रीराम सिंह, मनीष कुमार गुप्ता, आनंद गुप्ता, बिट्टू सिंह, भीम कुमार, संतु कुमार, चंद्रदेव सिंह, सुशील यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8