कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में नवनियुक्त हाउस प्रतिनिधियों को सौंपा गया बैज

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में सोमवार को नवनियुक्त हाउस प्रतिनिधियों को बैज और सैस देकर अलंकृत किया गया। मुख्य अतिथि 19 झारखंड बटालियन, (एनसीसी) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षेंदु कुमार पाठक और प्राचार्या डॉ नीता पांडेय थी।

सत्र 2022-23 के लिए स्वयम पटनायक और तनिष्क पराशर को सीनियर सेक्शन का हेडबॉय और हेडगर्ल चुना गया। मोहम्मद अली इमाम और आरुषि को जूनियर सेक्शन का हेडबॉय और हेडगर्ल चुना गया है।

आदित्य कुमार और शिफा जावेद को कल्चरल हेड, वाचस्पति अमन और मेघा शर्मा को कॉयर हेड एवं आस्था मिंज और आकाश कुमार को स्पोर्ट्स हेड चुना गया है।

अर्चना भेंगरा, यश कुमार, खुशी कुमारी, सुधांशु चौधरी, रचिता सिंह, अमन भगत, राज नंदिनी तथा अमन कृष्ण को जूनियर विंग में क्रमशः गंगा, यमुना, सतलज और गोदावरी हाउस का प्रीफेक्ट चुना गया है।

सीनियर विंग में दीपांशा श्रुति, फैजान रजा, नफीसा नाज, मयंक राज, गुनगुन कुमारी, अनिमेष कर्मकार, आद्यया और आकाश मिंज को क्रमशः गंगा, यमुना, सतलज और गोदावरी हाउस का कैप्टन चुना गया है।

एकता नलिनी कुल्लू, प्रियांशु कुमार पटेल , अनमोल राज,स्मिता सिंह, आस्था चौधरी,आयुष कुमार सिंह, सोहा अशरफ और ईशान ओम को हाउस वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया है।

मुख्य अतिथि कर्नल हर्षित कुमार पाठक ने कहा कि अपने दायित्वों के प्रति सजग और समर्पित रहना ही सफलता की कुंजी है। प्राचार्या डॉ नीता पांडेय ने कहा कि नवनियुक्त हाउस प्रतिनिधि ईमानदारी, अनुशासन और कर्मठता का प्रतिमान स्थापित करें। इससे पहले प्राचार्या ने कर्नल पाठक को स्मृतिचिन्ह और पौधा देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रमों का संयोजन एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर श्रीमती आशा राज, संचालन डॉ शिल्पा शाहदेव और खेल प्रशिक्षक दिवेंदु सिन्हा ने किया। इस अवसर पर सभी हाउस इंचार्ज और छात्र उपस्थित थे।