ट्रैफिक पुलिस ने ओवर लोडिंग व ड्रंक ड्राइव के खिलाफ चलाया अभियान, वसूले 6,200 रुपये जुर्माना  

झारखंड
Spread the love

सरायकेला। झारखंड के सरायकेला पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुनायत के आदेश पर बुधवार को यातायात पुलिस ने सड़कों पर कड़ी व्यवस्था के साथ ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने गम्हरिया थाने के समीप ओवरलोड चल रहे यात्री वाहनों से करीब 6,200 रुपये जुर्माना वसूला।

हालांकि कांड्रा पदमपुर टोल प्लाजा के निकट ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के समय कोई भी वाहन-चालक नशे की हालत में नहीं पकड़ा गया। यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर ही चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।

सड़कों पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं को लेकर यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों को पालन करते हुए सड़क पर यात्रा करने की अपील की।