कृषि अनुसंधान परिसर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बिहार देश
Spread the love

पटना। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर में धूमधाम से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पूरे संस्थान परिसर को आकर्षक लाइटों एवं झंडों से सजाया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने ध्वजारोहण कि‍या।

इस अवसर पर डॉ. दास ने कहा कि आज वैसे वीर अमर सपूतों को भी याद करने का दिन है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दिए। हम भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले ऐसे सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।

डॉ दास ने संस्थान द्वारा विकसित स्वर्ण वसुधा बेल और स्वर्ण पूर्वी धान -5 की किस्म का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष हम सभी अपने संस्थान का 25वां स्थापना दिवस समारोह मनाएंगे। हम सभी समाज के लिए कुछ ऐसा करें कि हमारे संस्थान की सफलता की गूंज पूरे देश में सुनाई दे।

डॉ दास ने कहा कि हम सब यह संकल्प लें कि समाज में सद्भावना एवं भाईचारा का वातावरण बनाये रखेंगे। देश को विकसित एवं खुशहाल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। स्वच्छ एवं हरित परिसर और भोजन की शून्य बर्बादी पहल का गंभीरता से अनुपालन करेंगे। अपने आस-पास भी यह संदेश पहुंचाएंगे। इस अवसर पर आईएआरआई हब के छात्रों ने देशभक्ति गीत से लोगों का दिल जीत लिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj