रांची। स्वतंत्रता दिवस पर सीसीएल ने 100 परिवारों को खुशियां दी। कंपनी ने इस अवसर पर 100 आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपा। सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने रांची के महात्मा गांधी क्रीड़ागन में आयोजित समारोह में 4 आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपा। कमांड एरिया में 96 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
सीसीएल सीएमडी महात्मा गांधी क्रीड़ागन में ध्वजारोहण किया एवं सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए आगामी दिनों में ऊर्जा जरूरतों में बढ़ोतरी होगी। इस क्रम में सीसीएल निरंतर देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 100 मिलियन टन है। प्रथम तिमाही में कंपनी19.19 एमटी उत्पादन हुआ है। कंपनी लक्ष्य भी पूरा को अवश्य पूरा करेगी।
कार्यक्रम में सीसीएल के सुरक्षा जवानों, सीआईएसएफ, एसआईएसएफ के जवानों, एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न स्कूल के बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीएवी, गांधीनगर, केन्द्रीय विद्यालय, राजेंद्र नगर एवं ज्ञानोदय स्कूल के विद्यार्थियों ने देश-भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुती दी।
कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (तक./संचा) हरीश दुहान, सीवीओ पंकज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मी उपस्थित थे।
इसके पूर्व निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने जेएसएसपीएस, दरभंगा हाउस परिसर एवं गांधीनगर अस्पताल में ध्वजारोहण किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj