- पार्टिसिपेटरी गवर्नेंस मॉडल पर पाथ ने दिया प्रजेंटेशन
- पायलट प्रोजेक्ट के तहत बोकारो में लागू करने की तैयारी
रांची। शहरी क्षेत्रों में पार्टिसिपेटरी गवर्नेंस मॉडल लागू करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था पाथ ने नामुकम स्थित टीबी सेल के एसटीडीसी सभागार में शुक्रवार को एक प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। मॉडल को पायलट प्रोजेक्ट के तहत बोकारो जिले के शहरी क्षेत्र में लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य आईईसी कोषांग प्रभारी डॉ लाल मांझी और समुदाय उत्प्रेरण कोषांग प्रभारी डॉ कमलेश ने पाथ के प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिये।
डॉ मांझी ने कहा कि बोकोरो जिले के इंडस्ट्रीयल एरिया के कैचमेंट एरिया पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार और आईईसी गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरतों पर बल दिया।
डॉ कमलेश ने झाऱखंड के सभी शहरी क्षेत्रों के स्वास्थ्य जरूरतों को रेखांकित किया। कहा कि धनबाद के लोगों की स्वास्थ्य जरूरतें अलग-अलग हो सकती है, तो बोकारो के लोगों की अलग। उन्होंने लाभुक की आवश्यकताओं पर आधारित कार्यक्रम तय करने की बात कही।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज ने कहा कि रोगी कल्याण समिति और जन आरोग्य समिति को इतना समृद्ध करें कि वह समुदाय की आवश्यकता के अनुरूप स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करे।
समुदाय उत्प्रेरण कोषांग के प्रशिक्षण समन्वयक डॉ मनीर अहमद ने शहरी क्षेत्रों में सर्वे कराने पर बल दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के विकास राठौर, मीडिया परामर्शी अजय शर्मा सहित पाथ के प्रतिनिधि और अन्य लोग शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8