राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी 99 नवनिर्वाचित सांसदों के खिलाफ केस

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी 99 नवनिर्वाचित सांसदों के खिलाफ अदालत में केस किया गया है। नई दिल्ली स्थित वकील विभोर आनंद ने कांग्रेस के सभी 99 सांसदों को अयोग्य ठहराने के लिए याचिका दायर की है।

विभोर आनंद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर एक लाख रुपये देने का वादा करके मतदाताओं को रिश्वत दी। उन्‍होंने याचिका में कहा है कि कांग्रेस ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123(1) के तहत अपराध किया है।

विभोर आनंद ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी पत्र लिखा है। उनसे चुनाव आयोग को मामले का तत्काल संज्ञान लेने का निर्देश देने की मांग की है।

बतातें चलें कि कांग्रेस ने चुनाव में महिलाओं, गरीबों को सालाना 1 लाख रुपये देने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने का दबाव देने लगी है। पिछले दिनों दिल्ली में महिलाओं ने आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा को घेर लिया।

आप सांसद वे संजय राउत से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान महिलाओं ने उन्‍हें घेरा। घेराव करके महिलाओं ने कहा के एक लाख रुपये देने का जो वादा किया था वो पैसा दो।

लखनऊ में कई महिलाएं भी चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए ‘गारंटी कार्ड’ का अनुरोध करने के लिए कांग्रेस कार्यालय के बाहर कतार में खड़ी थीं। द‍क्षिण के राज्‍यों में भी ये नाजारा देखने को मिला।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8