पंजाब। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब ले जाने की अनुमति दे दी है। पंजाब पुलिस गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए दर्ज मामले में उससे पूछताछ करना चाहती है।
पुलिस ने बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता बताया है। पंजाब के महाधिवक्ता अनमोल रतन सिद्धू ने अदालत को आश्वासन दिया कि राज्य गैंगस्टर की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेगा।
पंजाब सरकार के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट से कहा कि बिश्नोई को ले जाने के लिए पंजाब पुलिस के करीब 50 पुलिसकर्मी और दो बुलेटप्रूफ वाहन लगाए जाएंगे। सभी रास्तों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।