तीसरी लहर की दस्तक! देश में बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज हुए 90 हजार मामले, 325 की मौत

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। देश कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मुहाने पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 90,928 मामले सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हुई है। यह संक्रमण के मामलों में एक दिन के अंदर 30 हजार से अधिक का इजाफा है।

मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के 58097 मामले सामने आए थे। देश में पॉजिटिविटी दर 6.43 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख 85 हजार से अधिक है। अब तक कुल 148 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।