शिक्षिका पुत्री की शादी में शामिल होने रांची से कर्नाटक पहुंचे समाजसेवी रतन अग्रवाल, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

अन्य राज्य देश
Spread the love

कर्नाटक। झारखंड की राजधानी रांची के जाने-माने समाजसेवी और लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष रतन अग्रवाल शिक्षिका आशा भट्ठ की बेटी पूजा संग कश्यप के वैवाहिक समारोह में शिरकत करने कर्नाटक के कुंदापुर पहुंचे।

परिजनों के स्वागत से अभिभूत रतन अग्रवाल कहते हैं कि, समारोह में शामिल होकर उन्हें ऐसा एहसास हो रहा है, जैसे मानो उनकी अपनी ही बेटी की शादी हो। कुंदापुर पहुंचे समाजसेवी रतन अग्रवाल अपने बड़े भाई समान प्रकाश भट्ट से मिलकर फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने नवविवाहित जोड़े को अपने अंदाज में ढेरों बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दीं।

रतन अग्रवाल कहते हैं, शादी जीवन का वो खूबसूरत एहसास है, जिसमें दो लोग जिंदगी भर के लिए जुड़ जाते हैं। शादी न सिर्फ दो दिलों को, बल्कि दो परिवारों को भी एक करती है। शादी का दिन हर किसी की जिंदगी में बेहद खास होता है।

उन्होंने अपने बड़े भाई समान प्रकाश भट्ट की फैमिली के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई। इसमें बिटिया पूजा के साथ कश्यप, पूजा के पापा प्रकाश भट्ट, बड़े पापा प्रभाकर भट्ट, बड़ी मां सुधा भट्ट, भाई सुधीर भट्ट, भाभी अनुष्का भट्ट कैमरे में कैद हुए।