मध्य प्रदेश में राहुल गांधी को मिली बम से उड़ा देने की धमकी, जानें आगे

मध्य प्रदेश देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर मध्य प्रदेश से आ रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा से पहले इंदौर में एक धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है।

पत्र में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी से जिला और पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए।

फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुटी गई है। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के टावर चौराहा स्थित नमकीन की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्र छोड़ दिया था, जिसे नमकीन व्यापारी अजय सिंह ने पुलिस को सौंप दिया है।

पत्र में इंदौर के खालसा कॉलेज में भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी के रुकने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

यहां बता दें कि 20 नवंबर को राहुल गांधी मध्य प्रदेश में एंट्री करेंगे और 24 नवंबर के आसपास इंदौर के खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करेंगे।

वहीं पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि यह पत्र शरारती तत्वों की कारस्तानी हो। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर इंदौर के खालसा कॉलेज में आयोजित कीर्तन दरबार में पूर्व सीएम कमलनाथ की एंट्री को लेकर बवाल हो गया था।

इसके बाद सिख समुदाय ने राहुल गांधी को भी खालसा कॉलेज में कमलनाथ की एंट्री को लेकर चेतावनी दी थी।