बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज, दो दिन कहीं तेज हवा के साथ बारिश, तो कहीं वज्रपात   

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। गर्मी से परेशान हैं, तो यह खबर आपको ठंडक पहुंचा सकती है। मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 12 घंटों के भीतर बारिश होने वाली है। यह बारिश पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर के हिस्सों समेत दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर के कुछ हिस्सों में होगी।

दरअसल, बदली हुई साइक्लोनिक सर्कुलेशन की परिस्थितियों से कुछ इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इस वजह से इन इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि कुछ राज्यों में तेज बारिश का अनुमान है। इसलिए मौसम विभाग ने किसी भी तरीके की परिस्थितियों से निपटने के लिए उन राज्यों को आगाह किया है, जहां मौसम बदलने वाला है।

मौसम विभाग के मुताबिक लगातार गर्म हवाओं और बढ़े हुए तापमान के बीच कुछ इलाकों में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। मौसम वैज्ञानिक चक्रेश द्विवेदी कहते हैं कि उत्तर पश्चिम के हिमालयन रीजन में कम दबाव के क्षेत्र बन रहे हैं। इन कम दबाव के क्षेत्र के बनने से कुछ इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की परिस्थितियां भी पैदा हो रही हैं।

इसमें हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश समेत जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्से शामिल हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 12 घंटों के भीतर कम दबाव के क्षेत्र से बनी हुई साइक्लोनिक सर्कुलेशन की परिस्थितियों से बारिश होगी। इस तरीके का मौसम अगले तीन दिनों तक बने रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

मौसम विभाग के अनुमान मुताबिक रविवार शाम से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में अगले 12 घंटों के भीतर न सिर्फ तेज बारिश होगी, बल्कि ऊपरी इलाकों पर बर्फबारी का भी अनुमान है।

जबकि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में तेज गरज के साथ आंधी तूफान आने का भी अनुमान है, जो कि रविवार को ही अगले कुछ घंटे में कम दबाव वाले इलाकों में बदली हुई मौसम की परिस्थितियों के चलते दिखना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा मैदानी और हिमालय इलाकों में पचास से सत्तर किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिनों तक यानी रविवार शाम से लेकर मंगलवार की सुबह तक दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है।

विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले दो दिनों में इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जबकि कुछ इलाकों में धूल भरी हवाएं और कुछ हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश होगी।

उत्तर भारत के इन राज्यों के अलावा राजस्थान के कुछ हिस्से में भी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत लद्दाख के जिम्मेदार महत्व को बदलने वाले मौसम से अवगत करा दिया है।