आचार संहिता लगने के पहले सरकार ने लिए पांच ये बड़े फैसले, पढ़ें

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल शनिवार शाम 3.30 बजे एलान हो जाएगा। ऐसे में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच बड़ी घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री साय ने प्रेस वार्ता में पांच अहम फैसलों की घोषणा की।

इसमें पहला, सरकारी कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी तक बढ़ोतरी की है। बता दें कि, इस फैसले का लाभ पेंशनरों को भी होगा। दूसरे फैसले में मुख्यमंत्री साय ने सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किस्त की राशि देने की घोषणा की है। तीसरे फैसले में सीएम साय ने घोषणा की, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए समिति का गठन किया जाएगा।

चौथे फैसले में मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि, पंचायत सचिवों को 55 दिनों की हड़ताल का वेतन भुगतान होगा। अर्जित अवकाश में समायोजित हड़ताल अवधि होगी।

वहीं पांचवें और अंतिम फैसले में मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की है कि, पत्रकारों के खिलाफ किए गए कथित झूठे मुकदमों एवं उत्पीड़न के मामलों में न्याय दिलाने के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।