सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्‍न, ये विजेता

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023-24 के समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह 7 दिसंबर को हुआ। मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार एवं कस्तूरी महिला सभा की सदस्या श्रीमती रूपाली गुप्ता ने प्रतियोगिता के टीम चैम्पियनशिप की विजेता टीम क्षेत्रीय संस्थान-1 (आसनसोल) और उप-विजेता टीम क्षेत्रीय संस्थान-3 (रांची) को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा एवं निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) अच्युत घटक ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रबीन्द्र संगीत, लाइट सांग, भजन, कारनेटिक संगीत, लोकगीत, नजरूल गीत, ठुमरी एवं ख्याल आधारित गान, बांसुरी, गिटार, सिंथेसाइजर/एकार्डियन, माउथ आरगन, हास्यप्रद नाटिका, लोकनृत्य, गजल, ध्रुपद/धमार एवं कव्वाली प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता और टीमों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए गायिका श्रीमती श्रावणी फौजदार, कथक शिक्षक देबाप्रिया चैधुरी एवं सरोद वादक श्याम पांजा ने जूरी की भूमिका निभायी।

इस अवसर पर इंडियन आइडल में चयनित दिवस नायक द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। क्षेत्रीय संस्थान-3 (रांची) के क्षेत्रीय निदेशक ने नायक को सम्मानित किया।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय संस्थान-3 के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3 के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और अन्‍य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।