थैलिसीमिया मरीजों के लिए झारखंड हाईकोर्ट परिसर में लगा रक्‍तदान शिविर

झारखंड
Spread the love

रांची। थैलिसीमिया मरीजों के लिए झारखंड हाईकोर्ट परिसर में रक्‍तदान शिविर का आयोजन 7 दिसंबर को किया गया। मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने इसका उद्घाटन किया। सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन संयुक्त रूप से हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी, रांची सदर हॉस्पीटल, हाईकोर्ट को-ऑपरेटिव सोसाईटी, झारखंड थैलिसीमिया फाउंडेशन, वॉलेन्टरी ब्लड डोनर एसोसिएशन ने किया।

इस आयोजन में न्यायाधीश रंगोन मुखोपाध्याय मुख्य प्रेरक रहे। हमेशा से ब्लड डोनेशन कैम्प के लिए इनका प्रयास सराहनीय रहा है। न्यायाधीश रंगोन मुखोपाध्याय एवं न्यायाधीश आनंदा सेन ने भी ब्लड डोनेशन कर सभी लोगों का उत्साह बढ़ाया।

इस कार्यक्रम का संचालन डिप्टी रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल श्रीमती तन्वी ने किया। उद्घाटन समारोह में हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश, महानिबंधक मो साकिर एवं अन्य निबंधक, महाधिवक्ता राजीव रंजन, अपर महाविधवक्ता, डीआईजी अनूप बिरथरे, सदर हॉस्पीटल के सिविल सर्जन प्रभात कुमार, एडवोकेट एसोसिएसन के प्रेसिडेंट श्रीमति रितु कुमार, बार कौंसिल के चेयरमैन राजेन्द्र कृष्णा, हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी के सचिव रविशंकर मिश्रा, हाईकोर्ट को-ऑपरेटिव सोसाईटी के चेयरमैन अजय प्रकाश चन्द्रा, झारखंड थैलिसीमिया फाउंडेशन के सचिव अतुल गेरा, वॉलेन्टरी ब्लड एसोसिएशन के सचिव अरूप चक्रवर्ती सम्मिलित रहे।

इस आयोजन में हाईकोर्ट के अधिवक्तओं के साथ-साथ हाईकोर्ट के अधिकारी एवं कर्मचारियों, पुलिस विभाग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। महिला अधिवक्ताओं, महिला कर्मचारियों का भी योगदान रहा।

वर्ष 2015 से ही हाईकोर्ट परिसर में हर वर्ष एक-दो बार इस तरह का आयोजन हाईकोर्ट एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाईटी के तत्वाधान में किया जाता रहा है। बढ़ते थैलिसीमिया मरीज को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी 219 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। यह जानकारी हाईकोर्ट इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाईटी के चेयरमैन ने दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।