धनबाद रेल मंडल में स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में ओवर टाइम भुगतान, दवा की कमी सहित इन मुद्दों पर चर्चा

झारखंड
Spread the love

धनबाद। पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के पदधारि‍यों, धनबाद मंडल रेल प्रबंधक धनबाद और सभी शाखा अधिकारियों के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक 14 सितंबर को मंडल कार्यालय के मीटिंग हॉल में हुई। यूनियन के पदधारि‍यों की मांग पर अभी धनबाद के अस्पताल में टेटवेक और रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है।

यूनियन के पदधारि‍यों की मांग पर धनबाद रेल अस्पताल के सभी वार्ड को जल्द ही वाताअनुकूलित कर दिया जाएगा। यूनियन ने दुर्घटना राहत ट्रेन और ब्रेकडाउन में कार्य कर रहे सभी पर्यवेक्षकों को यथाशीघ्र ओवर टाइम का भुगतान करने की मांग की। धनबाद मंडल में डॉक्टर और दवा की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि पदधारियों ने विवेकानंद इंस्टीट्यूट पुराना स्टेशन की जल्द मरम्मत कराने और रेलवे में पर्यवेक्षक एवं कुशल कारीगर की कमी को जल्द पूरा करने की मांग भी रखी।

स्थाई वार्ता तंत्र में केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय, पीएनएम प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन, सहायक महासचिव ओमप्रकाश, कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा, मीणा कुंडू, नेताजी सुभाष, सोमेन दत्त, एके तिवारी, बीके दुबे, बीके झा, बीके साहू, आरएन चौधरी, सुनील सिंह, बीबी सिंह, एमपी महतो, चंदन शुक्ला, अजीत कुमार, यूके सिंह एवं सीपी पांडे उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।